Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMulti-Purpose Camp in Sitarganj to Promote Welfare Schemes on November 10

सितारगंज में 10 को लगेगा बहुद्देश्यीय शिविर

सितारगंज में 10 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 7 Nov 2024 05:43 PM
share Share

सितारगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर विकासखंड परिसर सितारगंज में 10 नवंबर को बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित करेगा। बीडीओ सीआर आर्य ने बताया कि शिविर में जनपद के समस्त विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से लोगों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर के अनुसार, बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में किया जाएगा। इस दौरान जिला जज सिकंद कुमार त्यागी भी उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें