रुद्रपुर में 10 नवंबर को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत 10 नवंबर को सितारगंज और सिसौना में जनजातीय अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा। इसमें कानूनी जानकारी, पेंशन, आयुषमान कार्ड,...
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सितारगंज और सिसौना में 10 नवंबर को जनजातीय अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन योजना के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी व कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह 9 बजे से विकास खण्ड कार्यालय परिसर सितारगंज, सिसौना में जनजातीय अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन योजना के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा। शिविर में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश उपस्थित रहेंगे। शिविर में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल, आयुषमान कार्ड, श्रम कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरण किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क ओपीडी के माध्यम से चिकित्सा सुविधा व दवाईयां उपलब्ध करायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।