Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMotivational Session for Girls at Shri Guru Tegh Bahadur Ji Welfare Trust

शिक्षाविदों ने छात्राओं को दिए कॅरियर संबंधी टिप्स

श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने बालिका इंटर कॉलेज में एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया। इसमें कॅरियर संबंधी टिप्स दिए गए और हाईस्कूल-इंटर की बालिकाओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 26 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

सितारगंज, संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बालिका इंटर कॉलेज में मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया। इसमें कॅरियर संबंधी टिप्स दिए गए। ट्रस्ट बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल-इंटर की बालिकाओं को निशुल्क कोचिंग दे रहा है। गुरुवार को कोच कॅरियर गाइड धर्मेंद्र चौधरी ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। कहा कि देश को विकसित बनाना है तो बालिकाओं का शिक्षित होना और आगे आना बहुत जरूरी है। राजेश सैनी ने कहा कि शांत मन मस्तिष्क से बोर्ड परीक्षाओं को केंद्र में ध्यान रखकर तैयारी करें। शिक्षाविद सोप्रीत बॉबी भाटिया ने संचालन किया। यहां सुरेश जोशी, पलविंदर सिंह औलख, इंदु शैली, करमजीत सिंह चन्ना, प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना पाठक, देवेंदर सिंह, दलवीर सिंह, गुरदेव सिंह पन्नू, राजेश शैली, राकेश कुमार सुमन, हरप्रीत सिंह, मनोज अरोड़ा, गीता जोशी, अशोक गौतम, राजेश मित्तल, सुरेश कांबोज मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें