शिक्षाविदों ने छात्राओं को दिए कॅरियर संबंधी टिप्स
श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने बालिका इंटर कॉलेज में एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया। इसमें कॅरियर संबंधी टिप्स दिए गए और हाईस्कूल-इंटर की बालिकाओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने की जानकारी...
सितारगंज, संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बालिका इंटर कॉलेज में मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया। इसमें कॅरियर संबंधी टिप्स दिए गए। ट्रस्ट बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल-इंटर की बालिकाओं को निशुल्क कोचिंग दे रहा है। गुरुवार को कोच कॅरियर गाइड धर्मेंद्र चौधरी ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। कहा कि देश को विकसित बनाना है तो बालिकाओं का शिक्षित होना और आगे आना बहुत जरूरी है। राजेश सैनी ने कहा कि शांत मन मस्तिष्क से बोर्ड परीक्षाओं को केंद्र में ध्यान रखकर तैयारी करें। शिक्षाविद सोप्रीत बॉबी भाटिया ने संचालन किया। यहां सुरेश जोशी, पलविंदर सिंह औलख, इंदु शैली, करमजीत सिंह चन्ना, प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना पाठक, देवेंदर सिंह, दलवीर सिंह, गुरदेव सिंह पन्नू, राजेश शैली, राकेश कुमार सुमन, हरप्रीत सिंह, मनोज अरोड़ा, गीता जोशी, अशोक गौतम, राजेश मित्तल, सुरेश कांबोज मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।