Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMother-Daughter Duo Arrested with 12 48 Grams of Smack in Nanakmatta

स्मैक तस्करी में मां-बेटी गिरफ्तार, पुत्र समेत पांच पर केस

नानकमत्ता में पुलिस ने मां-बेटी को 12.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों महिलाएं संदिग्ध अवस्था में थीं और पुलिस को देखकर भागने लगीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 15 Jan 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on

नानकमत्ता, संवाददाता। पुलिस ने मंगलवार को 12.48 ग्राम स्मैक के साथ मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पुत्र समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम एसआई संजय कुमार, एसआई शंकर सिंह बिष्ट, धनराज, शुभम सैनी, बबीता रानी को गश्त के दौरान ड्यूढ़ी मोड़ चौराहे से खेमपुर की ओर दो संदिग्ध महिला दिखाई दीं, जोकि पुलिस को देखकर भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उनको पकड़ लिया। युवती ने अपना नाम किरन कौर पुत्री संतोख सिंह और महिला ने अपना नाम गुरमेज कौर पत्नी संतोख सिंह निवासी खेमपुर बताया। दोनों पकड़ी गए महिलाएं मां-बेटी हैं। किरन के पास से 8.71 ग्राम और गुरमेज कौर के पास 3.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गुरमेज कौर ने पुलिस को बताया कि स्मैक ग्राम पचपेड़ा भट्टा निवासी पलविन्दर सिंह उर्फ पप्पू, सुखविन्दर सिह उर्फ सुक्खा लाकर देता है। स्मैक को उसका बेटा संदीप सिंह उर्फ सन्नी उनसे खरीदता है। स्थानीय युवाओं को पुड़िया बनाकर बेच देते हैं। पुलिस ने किरन कौर और गुरमेज कौर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस संदीप सिंह, पलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें