मिनी मैराथन में शामिल हुए बच्चे और अभिभावक
गदरपुर के मोनाड पब्लिक स्कूल में रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें 250 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। एनडीआरएफ की सहभागीता रही और मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने फिटनेस व अपराध पर जागरूकता बढ़ाई।...
गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल के सौजन्य से रविवार को मोनाड मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें करीब 250 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। इसमें एनडीआरएफ की भी सहभागीता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार पदक कमांडेंट 15 एनडीआरएफ गदरपुर ने बच्चों और अभिभावकों को फिजिकल फिटनेस और समाज में बढ़ते हुए अपराध को लेकर जागरूक किया। मोनाड पब्लिक स्कूल गेट से सुबह छह बजे मिनी मैराथन शुरू होकर केशवगढ़ रोड होते हुए सूरजपुर, एनडीआरएफ गेट होते हुए स्कूल गेट पर समाप्त हुई। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य नेहा भारद्वाज, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य संजय सिंह, मनमोहन सिंह रावत, सजल डाबर, देवेन्द्र सिंह, मीनाक्षी रावत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।