उपनिबंधक कार्यालयों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा
ऊधमसिंह नगर जिले में उपनिबंधक कार्यालयों को तकनीकी दृष्टि से उन्नत करने का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि सितारगंज, बाजपुर, किच्छा और रुद्रपुर में कार्यालयों का...
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के उपनिबंधक कार्यालयों को अत्याधुनिक एवं तकनीकी दृष्टि से उन्नत किए जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में कुल छह उपनिबंधक कार्यालय वर्तमान में क्रियाशील हैं। इनमें उपनिबंधक कार्यालय सितारगंज, बाजपुर, किच्छा एवं रुद्रपुर में चयनित कार्यदायी संस्था भारतीय कोऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड उत्तराखंड ने उपनिबंधक कार्यालयों के भवन का जीर्णोद्धार व अनुरक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बताया कि उपनिबंधक कार्यालय काशीपुर में भी वैकल्पिक भवन का चुनाव कर लिया गया है। डीएम ने कार्यदायी संस्था को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।