Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsModernization of Registrar Offices in Udham Singh Nagar District

उपनिबंधक कार्यालयों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा

ऊधमसिंह नगर जिले में उपनिबंधक कार्यालयों को तकनीकी दृष्टि से उन्नत करने का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि सितारगंज, बाजपुर, किच्छा और रुद्रपुर में कार्यालयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 5 Dec 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के उपनिबंधक कार्यालयों को अत्याधुनिक एवं तकनीकी दृष्टि से उन्नत किए जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में कुल छह उपनिबंधक कार्यालय वर्तमान में क्रियाशील हैं। इनमें उपनिबंधक कार्यालय सितारगंज, बाजपुर, किच्छा एवं रुद्रपुर में चयनित कार्यदायी संस्था भारतीय कोऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड उत्तराखंड ने उपनिबंधक कार्यालयों के भवन का जीर्णोद्धार व अनुरक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बताया कि उपनिबंधक कार्यालय काशीपुर में भी वैकल्पिक भवन का चुनाव कर लिया गया है। डीएम ने कार्यदायी संस्था को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें