Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMLA Tilkaraj Behar inaugurates road reconstruction in Maharajpur

विधायक बेहड़ ने लालपुर-महाराजपुर मार्ग के पुनर्निर्माण का किया शुभारंभ

किच्छा में विधायक तिलकराज बेहड़ ने लालपुर-महाराजपुर को जोड़ने वाली 1.5 किमी. सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया। यह सड़क 2.08 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक तकनीक से बनेगी, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 Oct 2024 05:38 PM
share Share

किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने लालपुर मोड़ से ग्राम महाराजपुर को जोड़ने वाली 1.5 किमी. सड़क के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटकर किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने बेहड़ को सम्मानित किया। गुरुवार को ग्राम महाराजपुर में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में बेहड़ ने कहा कि लालपुर-महाराजपुर की सड़क पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में थी। इस 1.5 किमी सड़क का नवनिर्माण 2.08 करोड़ रुपये की लागत से राज्य योजना के तहत टीडब्लूटी की आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। यह आधुनिक तकनीक की प्रदेश की मात्र दूसरी सड़क है। इस तकनीक से बनने वाली सड़क की समय सीमा 15-20 साल की होती है। बेहड़ ने कहा कि उनके संघर्ष के बाद इस सड़क को स्वीकृति मिली है। बेहड़ ने इसके लिए लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया। बेहड़ ने कहा कि विस क्षेत्र में 45 सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामवासियों ने विधायक बेहड़ को सम्मानित किया। यहां ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाने के साथ ही आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में गुड्डू तिवारी, राजेश प्रताप सिंह, शिखा रानी, मेघा ठुकराल, गुरदास कालड़ा, अशोक चुघ, परविंदर सिंह पम्मी, राजकुमार चिलाना, रवि चावला, विनोद ठुकराल, सतीश कालड़ा, किशन ठुकराल, नरेंद्र ग्रोवर, यामीन, विशंभर बाठला, जुगल कालड़ा, धर्मपाल कालड़ा, राजेंद्र सेतिया, हरिप्रकाश, गणेश व्यापारी, सुनीता कश्यप, सुनीता रानी, कमलेश रानी, सीमा ग्रोवर, किरण ठुकराल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें