Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMLA Tilkaraj Behand inaugurates 36 lakh development projects in Kichha

बेहड़ ने 36 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

किच्छा में विधायक तिलकराज बेहड़ ने 36 लाख रुपये की विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने धौराडाम जीरो बंदा में दीवार, बाबा भीमराव आंबेडकर द्वार और 17 सड़कों का उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 Oct 2024 05:31 PM
share Share

किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने 36 लाख रुपये की विधायक निधि और जिला योजना से किए गए विकास कार्यों का बुधवार को उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। बुधवार को विधायक बेहड़ ने धौराडाम जीरो बंदा स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में 4.59 लाख की लागत से चाहरदीवारी, दीवान झाला में 4.12 लाख से बाबा भीमराव आंबेडकर द्वार, धौराडाम में 27.06 लाख से विभिन्न 17 सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान धौराडाम में जनसंवाद कार्यक्रम का बेहड़ ने कहा कि डाम क्षेत्र में तेजी से विकास कराया जा रहा है। दीवान झाला में एक कमरा और कोटखर्रा में बड़ी सड़क बनाई जाएगी। आरोप लगाया कि सरकार गरीबों को लूटने के लिए विद्युत स्मार्ट मीटर लगा रही है। इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने जनता से स्मार्ट मीटर का विरोध करने की अपील की। बेहड़ ने कहा कि जनजागरण के माध्यम से लोगों को स्मार्ट मीटर के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। बेहड़ ने धौराडाम जीरो बंदा, चीमा लेन, प्रधान लेन, दीवान झाला, बंगाली कालोनी, अमर लेन आदि का दौरा किया। इस दौरान बेहड़ ने धौराडाम में लोगों के खेतों व घरों में भरे पानी की भी जानकारी ली। इस मौके पर सुरजीत सिंह, भजन सिंह, रक्षपाल सिंह, बलवंत सिंह, रघुनाथ सिंह, लखविंदर सिंह, पप्पू चीमा, किशोर आचार्य, उत्तम आचार्य, सपन मंडल, जसविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, श्रीकांत, रमेश सिंह, सुबेघ सिंह, भगवान सिंह, हरबंस सिंह, गगनदीप सिंह, गुरदीप सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें