Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMissing Teenage Girl Found Accused Arrested Near UP Border

लापता किशोरी युवक के साथ गदरपुर से बरामद

खटीमा से लापता किशोरी को पुलिस ने यूपी सीमा से बरामद कर लिया है। आरोपी युवक गिरफ्तार हुआ है। किशोरी 30 जुलाई को तहसील आय प्रमाणपत्र बनवाने गई थी और तब से लापता थी। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 21 Aug 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

खटीमा, संवाददाता। यूपी सीमा से लगे एक गांव से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी के साथ आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। युवती 30 जुलाई को घर से आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तहसील आई थी, तभी से लापता चल रही थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में 12 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की थी। इस बीच पुलिस को जांच-पड़ताल में पता चला कि वह गदरपुर में है। इस पर सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने मंगलवार को टीम के साथ उसे बनगवां निवासी जुगराज सिंह के साथ गदरपुर के सकैनिया से बरामद कर लिया। कोतवाल प्रकाश दानू ने बताया कि किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें