ट्रांजिट कैंप से दो सगे भाई लापता
रुद्रपुर में 17 जनवरी को दो भाई, 14 वर्षीय अमित यादव और 16 वर्षीय पंकज, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों घर से बिना बताए चले गए और अमित का मोबाइल...
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में बीते 17 जनवरी को दो सगे भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पिता की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। मूल रूप से ग्राम भुडिया खटीमा हाल शिवनगर निवासी बंटी यादव पुत्र जगत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जनवरी की शाम चार बजे उनके बेटे 14 वर्षीय अमित यादव और 16 वर्षीय पंकज घर से बिना बताए कहीं चले गए। अमित के पास एक मोबाइल भी है, जो स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने सभी सम्भावित जगह और रिश्तेदारी में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने दोनो भाइयों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।