Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMining Businessmen Thank Chief Minister for Simplification of Mining Policy

खनन नीति में सरलीकरण पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

खनन कारोबारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खनन नीति के सरलीकरण के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे किच्छा क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ज्ञापन में बताया गया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 23 Nov 2024 05:14 PM
share Share

खनन कारोबारियों ने खनन नीति में सरलीकरण पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए हर्ष व्यक्त किया। कहा कि खनन नीति के सरलीकरण से किच्छा क्षेत्र के सभी लोगों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। शनिवार को खनन कारोबारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरल खनन नीति से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरलीकरण की नीति क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ राज्य के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि खनन कारोबार से जुड़ी जटिलताओं और अनावश्यक बाधाओं का समाधान होगा। ज्ञापन देने वालों में से संजय सिंह, अभिषेक सिंह, ध्यान सिंह, राजू बिष्ट, दिवाकर कोरंगा, विकास सिंह, शुभम कोरंगा, मोहित मिश्रा, तारा सिंह सहित दर्जनों खनन व्यवसायी मजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें