Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMemorial Statue Request for Pandit Narayan Datt Tiwari by Former MP Family in Kashipur

पंडित नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा स्थापना व सड़क का नामकरण किया जाए

काशीपुर में पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया के परिवार ने महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंडित नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा की स्थापना और मुख्य सड़क का नाम उनके नाम पर करने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 7 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
पंडित नारायण दत्त तिवारी  की प्रतिमा स्थापना व सड़क का नामकरण किया जाए

काशीपुर। पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया के परिवार द्वारा नगर निगम कार्यालय काशीपुर पहुंचकर विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा की स्थापना के लिए बुधवार को महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपाl पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया की धर्मपत्नी विमला गुड़िया के हस्ताक्षर युक्त उक्त ज्ञापन में महापौर दीपक बाली से मांग करी गई की काशीपुर के क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुआ है वह पंडित तिवारी जी की देन है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी तक उनकी प्रतिमा की स्थापना या शहर के किसी भी संस्थान एवं मार्ग का नाम उनके नाम पर किया ना जाना बेहद दुखद है l उन्होंने श्रद्धांजलि स्वरुप शहर के किसी मुख्य चौराहे पर उनकी प्रतिमा की स्थापना कराई जाए और महाराणा प्रताप चौक से किले बाजार तक मुख्य सड़क का नाम पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर किया जाए।

मेयर ने शीघ्र वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया l यहां सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया , निशित गुड़िया, डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय,विकल्प गुड़िया एवं यथार्थ आत्रेय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें