निजि अस्पतालों को कोविड केयर बनाने को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा और शहर के निजि अस्पतालों को भी...
रुद्रपुर। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा और शहर के निजी अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर बनाये जाने की मांग की। उनका कहना था कि जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित लगातार अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं। उसका मुख्य कारण है समय रहते मरीजों को चिकित्सीय व्यवस्था मुहैया नहीं हो पा रही है। ऐसे में निजी अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाने से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।
बुधवार को यूथ कांग्रेस नेता व आईटी सेल प्रभारी किशोर कुमार सहित कई कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय पहुंचे और सीएमओ देवेंद्र पंचपाल को संबोधित ज्ञापन कार्यालय कर्मी को सौंपा। उनका कहना था कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाएं पर्याप्त नहीं होने से जहां मौतों का ग्राफ बढ़ा है। वहीं तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप था कि प्रदेश के अलावा जिले में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। ऐसे में संक्रमितों को तत्काल बेहतर उपचार तभी मिलेगा। जब शहर में ज्यादा से ज्यादा कोविड केयर सेंटर बनाये जायंगे।
आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए बैड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भारी किल्लत है। ऐसे में यदि स्वास्थ्य विभाग शहर के बड़े व आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर बना दें। तो काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर राघव सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मंगल सिंह, विजय सिंह, कमलेश कुमार, सोफिया नाज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।