मेडिकल स्टोर में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज
चार जनवरी को नैनीताल रोड पर प्रियंका मेडिकल स्टोर में चोरी हुई। दुकान के मालिक संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि रात को दुकान बंद करने के बाद अगले दिन सुबह सभी ताले टूटे मिले। वहां...
चार जनवरी को नैनीताल रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में हजारों की नगदी समेत कीमती सामान चोरी हुआ था। रविवार को पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवास विकास निवासी संजीव कुमार पुत्र चिमन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी नैनीताल रोड पर प्रियंका मेडिकल स्टोर नाम से दुकान है। चार जनवरी रात साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। इसके दूसरे दिन सुबह नौ बजे रोजाना की तरह उनके पिता दुकान खोलने गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि दुकान के सभी ताले टूटे हुए हैं। इस सूचना पर वह दुकान गए और देखा कि यहां से एक लैपटॉप कैमरों के डीवीआर, एक मोबाइल, कीमती दवाइयां और 15 हजार नगद गल्ले से चोरी हुए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।