Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMayor Deepak Bali Promotes Smart Meters in Kashipur Assures No Harm to Residents

मेयर दीपक बाली ने अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया

काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने स्मार्ट मीटर लगाने का समर्थन किया और कहा कि इससे लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे केवल भ्रम फैला रहे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 24 Feb 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
मेयर दीपक बाली ने अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया

काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने सोमवार को अपने रामनगर रोड स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगवा कर काशीपुर क्षेत्र के लोगों में संदेश दिया कि इस मीटर के लगवाने से कोई नुकसान नहीं है मेयर बाली ने कहा कि विपक्ष बेवजह का भ्रम फैला रहा है जबकि स्मार्ट मीटर से लोगों को काफी आसानी होगी और उन्हें घर बैठे पता चलता रहेगा कि उनके द्वारा कितनी बिजली उपयोग में लाई जा रही है। मेयर बाली ने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल विरोध की राजनीति कर रहा है और स्मार्ट मीटर के फायदे बताने की बजाय जनता में सिर्फ भ्रम फैलाकर इस योजना को अवरुद्ध करने का काम कर रहा है विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने स्मार्ट मीटर लगवाने पर मेयर बाली को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस मीटर के लगवाने से उपभोक्ताओं को कोई नुकसान नहीं है लिहाजा उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए lइस मीटर के लगने से बहुत फायदे हैं और ऑनलाइन रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं है। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मुक्ता सिंह, उर्वशी दत्त बाली भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया आदि भी मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें