गंगा स्नान मेले के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भारत-नेपाल सीमा पर झनकईया में गंगा स्नान मेले के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग आए और मेले में विभिन्न खाद्य पदार्थों और घरेलू सामान की खरीददारी की। पुलिस...
खटीमा, संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झनकईया में गंगा स्नान मेले के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। आसपास के क्षेत्रों के साथ ही नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। मेले में सिंघाड़े, जलेबी, पकौड़ी के साथ ही घरेलू सामान की जमकर खरीददारी हुई। वहीं पुलिस प्रशासन ने मेले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सोमवार को मेले में थारू जनजाति के साथ ही नेपाल के लोग सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर बाद मेले में लोगों की भीड़ बढ़ गई। मेले में लोगों ने झूला, सर्कस, बच्चों ने मिक्की माउस आदि का आनन्द उठाया। साथ ही मेले के प्रसिद्ध सिंघाड़ा, जलेबी, पकौड़ी सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया। लोगों ने घरेलू सामान बर्तन, रजाई आदि की भी खरीददारी की। मेला कमेटी प्रबंधक पूरन सिंह धामी ने कहा कि मेले में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है। कमेटी के सदस्य भी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष शेर सिंह दानू, दीवान सिंह अन्ना, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।