इलेक्ट्रिक वर्क्स की दुकान के शटर के ताले तोड़कर कॉपर वायर चोरी
सितारगंज में एक इलेक्ट्रिक दुकान से 260 किग्रा कॉपर का वायर चोरी हो गया। दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने रात में वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसने जांच शुरू की। चोरी का...
सितारगंज, संवाददाता। इलेक्ट्रिक की दुकान के ताले तोड़कर दुकान से 260 किग्रा कॉपर का वायर चोरी हो गया। गुरुवार को दुकान स्वामी को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं। वार्ड चार निवासी निजामुद्दीन पुत्र नत्थू बक्श ने बताया कि चोरगलिया बाईपास में श्रीहरि होटल के सामने उसकी निजाम इलेक्ट्रिक वर्क्स की दुकान है। बुधवार की रात्रि आठ बजे वह दुकान पर ताले व सेंट्रल लॉक लगाकर रोज की तरह घर चला गया था। गुरुवार को सुबह पड़ोस में रहने वालों ने दुकान का शटर उठा होने की जानकारी दी। वह दुकान पहुंचा तो शटर के ताले तोड़े थे। शटर उठा हुआ था। दुकान में रखा नया कॉपर वायर 220 किग्रा व पुराना कॉपर वायर 40 किग्रा, वायर का बंडल, बैरिंग, स्विच बोर्ड गायब थे। निजामुद्दीन की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। निजामुद्दीन ने बताया कि पुलिस को तहरीर दी है। करीब ढाई से तीन लाख का सामान चोरी हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।