विवाहिता ने लगाया पति पर तीन तलाक बोलकर छोड़ने का आरोप
खेड़ा की रहने वाली एक विवाहिता ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक बोलकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की...
खेड़ा की रहने वाली एक विवाहिता ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक बोलकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
खेड़ा निवासी रुखसार बी ने बताया कि आठ साल पहले उसकी शादी सिरौलीकला थाना किच्छा के रहने वाले फईम के साथ हुई थी। बताया कि उसका पति मछली बेचने का कारोबार करता है और ज्यादातर कमाई को नशे में उड़ा देता है। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही पति मायके वालों से मोटी रकम की मांग करने लगा। दहेज के रूप में रकम नहीं देने पर आरोपी पति ने शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी। शादी के कुछ साल बीत जाने व बच्चों की खातिर वह उत्पीड़न बर्दाश्त करती रही। प्रताड़ना बढ़ने पर बीस अक्तूबर को वह मायके आ गयी। उसके कुछ ही दिनों बाद पति घर पर आया और मायके वालों को गाली गलौच करते हुए तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया और लगातार दहेज देने पर ही घर में रहने की इजाजत देने की धमकी देने लगा। आरोप है कि इस संबंध में पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली और रविवार की शाम को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।