Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMarried woman accused husband of quitting by speaking out three divorces

विवाहिता ने लगाया पति पर तीन तलाक बोलकर छोड़ने का आरोप

खेड़ा की रहने वाली एक विवाहिता ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक बोलकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 2 Feb 2021 06:01 PM
share Share

खेड़ा की रहने वाली एक विवाहिता ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक बोलकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

खेड़ा निवासी रुखसार बी ने बताया कि आठ साल पहले उसकी शादी सिरौलीकला थाना किच्छा के रहने वाले फईम के साथ हुई थी। बताया कि उसका पति मछली बेचने का कारोबार करता है और ज्यादातर कमाई को नशे में उड़ा देता है। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही पति मायके वालों से मोटी रकम की मांग करने लगा। दहेज के रूप में रकम नहीं देने पर आरोपी पति ने शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी। शादी के कुछ साल बीत जाने व बच्चों की खातिर वह उत्पीड़न बर्दाश्त करती रही। प्रताड़ना बढ़ने पर बीस अक्तूबर को वह मायके आ गयी। उसके कुछ ही दिनों बाद पति घर पर आया और मायके वालों को गाली गलौच करते हुए तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया और लगातार दहेज देने पर ही घर में रहने की इजाजत देने की धमकी देने लगा। आरोप है कि इस संबंध में पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली और रविवार की शाम को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें