Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMahashivratri Fair at Chakrpur 1200 Stalls and 12 Days of Celebration

सीएम धामी 26 को महाशिवरात्रि मेले का करेंगे शुभारंभ

खटीमा में चकरपुर वनखंडी महादेव शिव मंदिर में महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से शुरू होगा। यह मेला 12 दिनों तक चलेगा और इस बार लगभग 1200 दुकानें लगेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का उद्घाटन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 23 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सीएम धामी 26 को महाशिवरात्रि मेले का करेंगे शुभारंभ

खटीमा, संवाददाता। चकरपुर वनखंडी महादेव शिव मंदिर में लगने वाला महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से शुरू होगा। इस बार मेला 12 दिनों तक चलेगा। मेले में इस बार करीब 1200 दुकानें लगेंगी। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकरपुर-बनबसा के जंगलों के बीच वनखंडी महादेव का मंदिर है। इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की काफी आस्था है। इसी वजह से भोलेनाथ के दर्शन के लिए आसपास क्षेत्रों के साथ ही उत्तर प्रदेश व पड़ोसी देश नेपाल के लोग महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में पहुंचते हैं। मेला कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि 26 फरवरी को मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला इस बार 12 दिन तक चलेगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में इस बार 1200 दुकानें लगने जा रही हैं। दुकानें लगना शुरू हो गई हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए झूले आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी-पुलिस तैनात रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें