सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिजली लाइन खींचने का विरोध
किच्छा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिजली लाइन खींचने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उनका आरोप है कि 11 केवी की लाइन खींचने से जान का खतरा है। प्रशासन की टीम ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन...
किच्छा, संवाददाता। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिजली लाइन खींचने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि 11 केवी की लाइन खींचने से लोगों के जीवन को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें वापस आना पड़ा। पुरानी मंडी में नमामि गंगे योजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। इसमें से शहर का गंदा पानी फिल्टर कर गौला नदी में छोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य गौला नदी के पानी को स्वच्छ रखना है। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने प्लांट को संचालित करने के लिए बिजली विभाग में 11 केवी कनेक्शन का आवेदन किया है। लेकिन पुरानी गल्ला मंडी के लोग 11 केवी की लाइन खींचने का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ऊर्जा निगम व पेयजल की टीम के साथ पुरानी मंडी पहुंचे। प्रशासन की टीम पहुंचने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए। निगम की टीम ने ट्रांसफॉर्मर के पास पोल लगाने का काम शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने श्रमिकों के फावड़े छीन लिए। इसके कारण वहां हंगामा हो गया। तहसीलदार ने लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लोगों का विरोध जारी रहा। आरोप लगाया कि बारिश में ट्रांसफॉर्मर के पास जानवर करंट की चपेट में आकर मर गए थे। इसके बाद लोग ट्रांसफॉर्मर हटाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में हाइटेंशन लाइन से दिक्कतें और बढ़ जाएंगी। हंगामा होने पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। निवर्तमान सभासद प्रतिनिधि जगरूप सिंह गोल्डी लोगों के साथ विरोध में डटे रहे। प्रशासन ने कई विकल्प तलाशे, लेकिन कहीं कोई रास्ता नहीं निकल पाया। जिस रास्ते से ऊर्जा निगम पोल लगाना चाह रहा है, वहां से किसी सूरत में लोग लाइन निकालने देने को राजी नहीं हुए। विरोध के चलते तीन घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारी वापस लौट गए। स्थानीय लोगों ने हाईटेंशन तार बिछाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।