Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरLIC Embraces Digital Revolution for Policyholders with Infosys Partnership

एलआईसी पॉलिसीधारकों को आधुनिकतम डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी : एमडी

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक एम जगन्नाथ ने बताया कि एलआईसी डिजिटल क्रांति की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इन्फोसिस के साथ करार करके एलआईसी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम 'डाइव'...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 17 Sep 2024 12:14 PM
share Share

सितारगंज, संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक एम जगन्नाथ ने कहा कि एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों की सुविधाओं के लिए तेजी से डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रही है। पॉलिसीधारकों को आधुनिकतम डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए इन्फोसिस से करार हुआ है। सोमवार शाम सितारगंज के एक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में एलआईसी के अफसरों, अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमडी एम जगन्नाथ ने बताया कि इन्फोसिस से हुए करार के अनुसार एलआईसी डाइव (डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू इन्हैंसमेंट) नाम का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। एलआईसी ने अगली पीढ़ी के डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाया है। इसके तहत ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों के लिए बेहतर अनुभवों और डेटा आधारित वैयक्तिकरण पर ध्यान दिया जाएगा। एलआईसी के कस्टमर्स को कई तरह के कामों के लिए होम ब्रांच की ओर दौड़ लगानी पड़ती है। इस प्लेटफॉर्म के थ्रू कस्टमर एंड सेल्स सुपर एप, पोर्टल और डिजिटल ब्रांच जैसे हाई वैल्यू बिजनेस एप्लिकेशंस तैयार किए जाएंगे। एलआईसी के कस्टमर्स को इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड डिजिटल इंश्योरेंस समेत कई तरह की सर्विसेज मिलेंगी। इसके अलावा ये प्लेटफॉर्म ब्रांच इंप्लाई के लिए डिजिटल फ्रंट-एंड प्लेटफॉर्म की सुविधा देगा। उन्होंने कहा कि एलआईसी मौजूदा समय में आधुनिकतम टेक्नोलॉजी पर फोकस किए हुए है।

मानकों को पूरा करने वाली शाखाओं में सितारगंज भी शामिल

-देश की 12 शाखाओं ने हासिल की है उपलब्धि

सितारगंज, संवाददाता। एलआईसी के एमडी एम जगन्नाथ ने सितारगंज एलआईसी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में देश की 12 शाखाओं ने निगम के सात मानकों को पूरा किया है। उनमें सितारगंज शाखा भी उपलब्धि में शामिल है। उन्होंने शाखा प्रबंधक को सम्मानित भी किया।

एलआईसी के एमडी एम जगन्नाथ ने बीमा उत्पादों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एलआईसी ने बीमा धारकों की आवश्यकता के अनुरूप बीमा उत्पाद डिजाइन किए हैं। उन्होंने अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि निगम के उत्पादों को जनता के समक्ष इस प्रकार से पेश करें कि हर बीमा योग्य व्यक्ति बीमित किया जा सके। कहा कि निगम देश के उन अग्रणी संस्थानों में है, जो देश के लिए रेल, परिवहन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, अंतरिक्ष हर क्षेत्र में योगदान कर रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक पीएस नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक विपणन पंकज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक डीके जोशी ने सितारगंज शाखा की उपलब्धि पर बधाई दी। यहां शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार धर द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी एचआर कोहली, राजेंद्र प्रसाद, एमके सिंह, संजय कुमार भटनागर, बीपी सोनकर, धीरज कुमार, धीरज जोशी, हरिश्चंद्र आर्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख