Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरLeopard Attacks Livestock in Khatima Forest Range Villagers Demand Compensation

गोशाला से मवेशी को उठा ले गया गुलदार, गांव में दहशत

खटीमा वन रेंज के सिसैया मेलाघाट में एक गुलदार ने गौशाला से एक मवेशी को उठा लिया। ग्रामीणों ने मवेशी की तलाश की, जिसका शव गन्ने के खेत में मिला। वन कर्मियों ने गुलदार के पगचिह्न एकत्र किए और क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 22 Nov 2024 06:41 PM
share Share

खटीमा वन रेंज के अंतर्गत सिसैया मेलाघाट में गुरुवार की रात गौशाला से गुलदार एक मवेशी को उठा ले गया। दूसरे दिन जब ग्रामीण को गौशाला में एक मवेशी कम मिला तो आसपास के लोगों को सूचना दी और मवेशी की तलाश शुरू की। घर से कुछ दूर गन्ने के खेत में मवेशी का शव मिला। सूचना पर मौके पर टीम के साथ पहुंचे वन कर्मियों ने घटना स्थल से गुलदार के पगचिह्न लिए और वन कर्मियों को क्षेत्र में नजर रखने और ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को वन दरोगा उत्तम सिंह राणा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा फोटोग्राफी और घटना का विवरण अपने उच्च अधिकारियों भेजा। गृह स्वामी ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है। वहीं आबादी क्षेत्र में आए दिन खतरनाक जंगली जानवरों शेर, गुलदार तथा बाघ आदि के दिखने और हमलावर होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि खटीमा रेंज के अंतर्गत सिसैया गांव में वन्य जीवों द्वारा एक बछड़े को मारने की सूचना मिली थी, जिस पर वन विभाग की टीम जांच पड़ताल के लिए मौके पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे स्तर से भी मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी तथा वन विभाग की टीमों को सतर्क कर क्षेत्र में लगा दिया गया है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा उत्तम सिंह राणा वाचर जगदीश सिंह जितेंद्र तथा विवेक आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें