गुलदार हमला कर घर से उठा ले गया कुत्ता
गूलरभोज के गोविंदपुर गांव में सोमवार रात को एक गुलदार ने मोहन स्वरूप लखनपाल के घर से कुत्ते को उठा लिया। गुलदार ने कुत्ते को करीब एक किमी. दूर नदी के किनारे ले जाकर घसीटा। इस घटना से गांव में दहशत फैल...
गूलरभोज के गोविंदपुर गांव में सोमवार रात को गुलदार घर से कुत्ते को उठा ले गया। बताया जा रहा है कि गुलदार घर से करीब एक किमी. दूर नदी के किनारे कुत्ते को घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। गूलरभोज क्षेत्र में बीती रात को गोविंदपुर निवासी मोहन स्वरूप लखनपाल के घर बरामदे में सोए कुत्ते को गुलदार उठा ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार करीब एक किमी. कुत्ते को गेहूं के खेत में घसीटते हुए नदी के किनारे झाड़ियों में ले गया। वहीं बीते दिसंबर माह में बौर नदी से सटे ढलपुरा गांव में तीन कुत्तों को गुलदार निवाला बना चुका है। इधर, गुलदार के बढ़ते हमले से ग्रामीणों में दहशत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।