Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLegal Awareness Camp Rally on Rights Organized in Khatiyama School

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके अधिकार बताए

खटीमा में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर हक की बात विषय पर कैंप एवं रैली आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों को उनके अधिकार और सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई। बच्चों को साइबर क्राइम के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 22 Feb 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके अधिकार बताए

खटीमा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर हक की बात विषय पर शनिवार को सरपुड़ा स्कूल में कैंप एवं रैली आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों को हक की बात और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके अधिकार और सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई। स्कूल के बच्चों को साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया गया। पैनल अधिवक्ता विमलेश शर्मा, ममता शर्मा, पुलिस विभाग से हरेंद्र थापा ने व्हीकल एक्ट के बारे में बताया। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर देशदीपक गौड़, नर्सिंग अधिकारी अनूपम पांडे, आरकेएस की काउंसलर विजेता पांडे की टीम ने 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की। इस दौरान वीरेंद्र कुमार पूर्व बीटीसी, संतोष श्रीवास्तव अभिभावक संघ अध्यक्ष, लाल सिंह, मीरा देवी, गीता शर्मा एवं ग्रामीण मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्म सिंह एवं प्रधानाचार्य अफरोज ने संयुक्त रूप से की। संचालन विमल कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें