Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLawyers Protest Continues in Sitarganj Against Judiciary Interference

सितारगंज में अधिवक्ता संशोधन विधेयक की प्रतियां फूंकीं

सितारगंज में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना दिया और संशोधन विधेयक की प्रतियां फूंकीं। अधिवक्ताओं का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 22 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
सितारगंज में अधिवक्ता संशोधन विधेयक की प्रतियां फूंकीं

सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। सिविल कोर्ट परिसर में बार एससोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना दिया। साथ ही अधिवक्ता संशोधन विधेयक की प्रतियां फूंकीं। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अनावश्यक रूप से न्यायपालिका में हस्तक्षेप करना चाहती है। इसको लेकर अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 लाया जा रहा है। इससे अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता पर कुठाराघात होगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी भी रूप में केंद्र सरकार का न्यायपालिका में हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर में संशोधन विधेयक की प्रतियों को फूंककर अपना विरोध जताया। यहां हरीश दुबे, रवि सक्सेना, राहुल, प्रकाश पांडे, मनोरमा, उर्मिला, फरमान, राम बदन सागर, हरीश शर्मा, भगवत सिंह, निकिता, मोहम्मद हनीफ, राधेश्याम शर्मा, अफसर अली, एसके सिंह, फहीम पटौदी, रमेश कांत प्रभाकर, गुरमीत सिंह, प्रकाश ढाली, सरिता, सुरेंद्र गिरधर, राजेंद्र कुमार, शक्ति प्रताप सिंह, फैजल मलिक, रवि सागर, राजवंत कौर, पुरुषोत्तम सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें