Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLawyers Protest Against Advocate Amendment Bill 2025 in Sitarganj

अधिवक्ता संसोधन विधेयक के खिलाफ अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी धरना जारी

सितारगंज में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 के खिलाफ धरना दिया। अधिवक्ताओं ने विधेयक वापस लेने की मांग की और इसके खिलाफ आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 21 Feb 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संसोधन विधेयक के खिलाफ अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी धरना जारी

सितारगंज, संवाददाता। बार एसोसिएशन सितारगंज ने शुक्रवार को अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 के खिलाफ सिविल न्यायालय परिसर में दूसरे धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विधेयक वापस लेने की मांग की। शुक्रवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि संसोधन के जरिये अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इससे बड़े अपराधी व प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लड़ने में संकोच करेंगे। चेतावनी दी कि संसोधन विधेयक वापस होने तक आंदोलन किया जायेगा। इधर अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल बार काउंसिल के पदाधिकारियों से मिलने नैनीताल गया है। यहां हरीश शर्मा, रमेश गुप्ता, एसके सिंह, मो. हनीफ, अमित रस्तोगी, जावेद अख्तर, फरमान अहमद, फहीम पटौदी, सरिता, विश्वजीत राय, मनोरमा गुप्ता, रमेशकांत प्रभाकर, प्रकाश चंद्र ढाली, फैसल मलिक, रजनीश, तुषार, अफसर अली, राधेश्याम शर्मा, रवि सक्सेना मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें