Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरLaunch of Help Desk for National Lok Adalat on November 25 in Uttarakhand

न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का शुभारम्भ कल

उत्तराखंड में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए 25 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया जाएगा। जिला न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 23 Nov 2024 05:27 PM
share Share

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से वादकारियों के हितों के दृष्टिगत वादकारियों को बेहतर सुविधा और जानकारी मुहैया कराने के लिए जिला न्यायालय परिसर में 25 नवंबर को सुबह 10 बजे हेल्प डेस्क का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में वादकारियों के हित के लिए आगामी 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय सहित बाह्य स्थित न्यायालयों और प्राधिकरणों आदि में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से वादकारियों के हितों के दृष्टिगत वादकारियों को बेहतर सुविधा और जानकारी मुहैया कराने के लिए जिला न्यायालय परिसर में 25 नवंबर को सुबह 10 बजे हेल्प डेस्क का शुभारम्भ जिला न्यायधीश सिकंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में किया जाएगा। हेल्प डेस्क के शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन दिवाकर पाण्डे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर, समस्त न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें