Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरLabor Welfare Committee Demands Minimum Wage Hike for Contract Workers in Uttarakhand

ठेका मजदूर कल्याण समिति ने की परिवर्तनीय महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग

ठेका मजदूर कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने श्रम भवन हल्द्वानी में श्रम आयुक्त से मिलकर 1 अक्टूबर से दिहाड़ी और दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि न्यूनतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 14 Nov 2024 07:50 PM
share Share

ठेका मजदूर कल्याण समिति पंतनगर के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को श्रम भवन हल्द्वानी में श्रम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में विभिन्न संस्थानों अनुसूचित नियोजनों में नियोजित दिहाड़ी, दैनिक वेतन भोगी मजदूर, ठेका मजदूरों को 1 अक्टूबर से परिवर्तनीय महंगाई भत्ता वृद्धि का आदेश जारी करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन अधिनियम-1948 के तहत मजदूरों को हर छह माह में परिवर्तनीय महंगाई भत्ता वृद्धि करने का प्रावधान है। इसके बाद महंगाई भत्ता वृद्धि का आदेश जारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्व विद्यालय में पिछले 15-20 वर्षों से लगातार कार्यरत मजदूरों को श्रम नियमों द्वारा नियमित किया जाना तो दूर बोनस, साल में 20 दिनों की छुट्टी से भी वंचित रखा गया है। इस दौरान श्रम आयुक्त ने कार्यकर्ताओं को सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान भूपेंद्र शर्मा, अभिलाख सिंह, सुरेंद्र सिंह,माधव प्रसाद, रंजीत, एकता आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें