आंदोलन पर बैठे श्रमिकों की आज कंपनी में होगी वापसी
रुद्रपुर में सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों की कंपनी में वापसी का रास्ता साफ हुआ है। 50 फीसदी में से 40 श्रमिकों की वापसी की सूची तैयार की गई है। जिला स्तरीय समिति की बैठक में समझौते के बाद श्रमिकों...
रुद्रपुर, संवाददाता l पिछले कई महीनों से न्यूनतम वेतन, मजदूरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क में आंदोलन पर बैठे सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों की कंपनी में वापसी का रास्ता साफ हो गया है l समझौते के तहत 50 फीसदी में से 40 श्रमिकों की वापसी की सूची तैयार हो गई है। इन्हें सोमवार को कंपनी में वापस लिया जाएगा। श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया था। इसमें कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के मध्य 25 अक्तूबर को हुए समझौते पर सहमति बनने पर अब श्रमिकों की कंपनी में वापसी होगी l इसमें कंपनी से बाहर किए गए श्रमिकों की प्रथम चरण में 50 फीसदी में से 40 श्रमिकों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है l इनको सोमवार को कंपनी में वापस लिया जाएगा l कंपनी में श्रमिकों की वापसी को लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से कुछ न्याय संगत मानक तय किए गए हैं l इनके आधार पर ही कंपनी में 40 श्रमिकों की वापसी को लेकर सूची में नाम शामिल किए गए हैं l जबकि इससे पूर्व 140 श्रमिकों की कंपनी में वापसी भी कराई जा चुकी है l शीघ्र ही इसके बाद चरणबद्ध तरीके से आगे अन्य श्रमिकों की वापसी का कार्य किया जाएगा l
कोट...
जिला स्तरीय समिति की बैठक में हुए समझौते पर श्रमिकों की कुछ मांग पर सहमति नहीं बनी थी। अब श्रमिकों ने तय समझौते को मान लिया है। सोमवार से कंपनी में श्रमिकों को वापस लिए जाने का कार्य किया जाएगा।
- केके गुप्ता, उप श्रमायुक्त ऊधमसिंह नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।