Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरLabor Protest at Sidcul Workers Demand Resolution Amid Allegations Against Management

श्रामिक की समस्या को लेकर गठित समिति के बीच होगी वार्ता

सिडकुल की एक कंपनी के श्रामिक पिछले कई दिनों से प्रबंधन के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। सोमवार को उप श्रमआयुक्त के कार्यालय में श्रामिकों और प्रबंधन के बीच वार्ता होगी। विधायक शिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 8 Sep 2024 08:05 PM
share Share

पिछले कई दिनों से सिडकुल की एक कंपनी प्रबंध पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर श्रामिक धरना दे रहे है। उनकी समस्या को लेकर सोमवार को औद्योगिक विवाद के निस्तारण के लिए उप श्रमआयुक्त में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कारखाना प्रबंधन और श्रामिको के मध्य हुए विवाद को लेकर गठित की गई समिति के बीच वार्ता की जाएगी। बीते दिनों धरना स्थल पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने श्रामिकों के पक्ष में उतरकर उनकी मांगों को और कंपना प्रंबधन पर लगाए जा रहे आरोप को लेकर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार उपाध्याय को एक समिति गठित कर मामले के निस्तारण के लिए कहा गया था। इसके बाद श्रामिको की और से बीते दिन 2 सिंतबर को एडीएम प्रशासन को समस्याओं का समाधान किये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा था। इसको लेकर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार उपाध्याय ने श्रामिको के वाद के निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक , उपजिलाधिकारी, सीओ पुलिस रुद्रपुर, डीएलसी, एएलसी और क्षेत्रीय प्रंबंधक सिडकुल रुद्रपुर के मौजूदगी में कारखाना प्रबंधन और श्रामिको के मध्य विवाद को लेकर सोमवार को वार्ता की जाएगी। वार्ता के बाद गठित समिति के पदाधिकारी की ओर से निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें