श्रामिक की समस्या को लेकर गठित समिति के बीच होगी वार्ता
सिडकुल की एक कंपनी के श्रामिक पिछले कई दिनों से प्रबंधन के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। सोमवार को उप श्रमआयुक्त के कार्यालय में श्रामिकों और प्रबंधन के बीच वार्ता होगी। विधायक शिव...
पिछले कई दिनों से सिडकुल की एक कंपनी प्रबंध पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर श्रामिक धरना दे रहे है। उनकी समस्या को लेकर सोमवार को औद्योगिक विवाद के निस्तारण के लिए उप श्रमआयुक्त में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कारखाना प्रबंधन और श्रामिको के मध्य हुए विवाद को लेकर गठित की गई समिति के बीच वार्ता की जाएगी। बीते दिनों धरना स्थल पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने श्रामिकों के पक्ष में उतरकर उनकी मांगों को और कंपना प्रंबधन पर लगाए जा रहे आरोप को लेकर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार उपाध्याय को एक समिति गठित कर मामले के निस्तारण के लिए कहा गया था। इसके बाद श्रामिको की और से बीते दिन 2 सिंतबर को एडीएम प्रशासन को समस्याओं का समाधान किये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा था। इसको लेकर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार उपाध्याय ने श्रामिको के वाद के निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक , उपजिलाधिकारी, सीओ पुलिस रुद्रपुर, डीएलसी, एएलसी और क्षेत्रीय प्रंबंधक सिडकुल रुद्रपुर के मौजूदगी में कारखाना प्रबंधन और श्रामिको के मध्य विवाद को लेकर सोमवार को वार्ता की जाएगी। वार्ता के बाद गठित समिति के पदाधिकारी की ओर से निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।