Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKids Paradise School Hosts Annual Celebration with Cultural Programs

किड्स पैराडाइज स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

दिनेशपुर के किड्स पैराडाइज स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि आसिमा गोयल ने माता-पिता को बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की सलाह दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
किड्स पैराडाइज स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

दिनेशपुर, संवाददाता। नगर के किड्स पैराडाइज स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अतिथियों सहित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया। किड्स पैराडाइज स्कूल में गुरुवार को उद्भव वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट आसिमा गोयल और स्कूल प्रबंधक सतेंद्र सिंह मान, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मधुसूदन मिश्र व ग्राम प्रधान मंदीप कौर, किड्स पैराडाइज स्कूल के प्रधानाचार्य जीपी होता ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद मंच पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट आसिमा गोयल ने कहा कि यदि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करना है तो माता-पिता को जिम्मेदार बनना पड़ेगा और अपने बच्चे से दोस्ताना व्यवहार कर उनका सहयोग करना होगा। उन्होंने तमाम सोशल मीडिया साइट से दूर रहने की सलाह दी। बाद में उन्होंने ब्लॉक में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि देकर सम्मानित। संचालन प्रीति बोस ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मंजीत कौर, ग्राम प्रधान मनदीप कौर, सतेन्द्र सिंह मान, प्रधानाचार्य जीपी होता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष काबल सिंह, रवि सरकार, सुभाष व्यापारी, गगनदीप सिंह, सुभाष शुक्ला, तरुण सिंह, परमजीत कौर, भुवन चन्द जोशी, प्रकाश सिंह, पूजा सक्सेना, राजेन्द्र सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें