गंगनाथ मंदिर में विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन
खटीमा। मयूर विहार स्थित गंगनाथ मंदिर में शुक्रवार को माघ माह का विशाल खिचड़ी भंडारा आयोजित किया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर के पास गुजरत
खटीमा। मयूर विहार स्थित गंगनाथ मंदिर में शुक्रवार को खिचड़ी भंडारा कराया। सूबेदार मोहन सिंह ऐरी, चंद्रा देवी ऐरी ने बताया कि उन्होंने पढेड़ा, नैनीसेनी, पिथौरागढ़ स्थित गंगनाथ मंदिर से भगवान गंगनाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की थी। 2015 से वह माघ में पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन करते हैं। यहां सोनू ऐरी, भूपी ऐरी, मोहिनी पोखरिया, राम सिंह, गंगा सिंह रुमाल, सुबेदार दीवान सिंह रुमाल, महेश्वरी ज्याला, प्रकाश रावत, यशोदा देवी, हीरा रावत, सरिता देवी, भुवन रावत, कमल सिंह, दर्शनी बिष्ट, मान सिंह, गंगा देवी, विक्रम सिंह आदि रहे। 18 केटीएम 02 पी
खटीमा में शुक्रवार को गंगनाथ मंदिर में खिचड़ी भंडारे में प्रसाद लेते श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।