Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKhatima Range Staff Seizes Vehicle with Illegal Wood near Sitarganj Toll
अवैध रूप से आम और कुकाट से भरी पिकप पकड़ी, आरोपी फरार
खटीमा। खटीमा रेंज स्टाफ ने रविवार को सूचना के आधार पर सितारगंज रोड टोल टैक्स के समीप वाहन संख्या यूके 06 सीए 4086 को रोकने का इशारा किया। वाहन चालक द्
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 16 Sep 2024 07:56 PM
खटीमा। खटीमा रेंज स्टाफ ने रविवार को सितारगंज रोड टोल टैक्स के पास वाहन संख्या यूके 06 सीए 4086 को रोकने का इशारा किया। वाहन चालक के वाहन को तेज गति से भगाया गया। पीछा करने पर पकौड़ी चौराहे पहेनियां पर वाहन चालक सड़क किनारे वाहन खड़ाकर आबादी की ओर भाग गया। टीम ने वाहन की चेकिंग की तो वाहन में आम और कुकाट की लकड़ी बरामद की गई। टीम ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर खटीमा वन विश्राम भवन में सुरक्षित खड़ा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वाहन पकड़ने वाली टीम में खीम सिंह उपराजि, धन सिंह अधिकारी वन दरोगा, जयवीर, आकाश शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।