6.14 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
खटीमा,संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिकोण अवैध नशा के विरुद्ध चलाये गये अभियान में खटीमा पुलिस ने दो व्यक्तियों
खटीमा। एसएसपी के आदेश पर निकाय चुनाव को देखते हुए नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में खटीमा पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने 23 वर्षीय प्रशांत नेपाली उर्फ सागर पुत्र जनक नेपाली निवासी ग्राम ऐतपुर थाना कंचनपुर जिला कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 3.04 ग्राम स्मैक और 22 वर्षीय कपिल चंद पुत्र गणेश चंद निवासी नेपाल के कब्जे से 3.10 ग्राम स्मैक समेत 6.14 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास कुमार, उपनिरीक्षक पंकज सिंह महर, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी ईशपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।