पालिका का लाखों रुपये किराया और हाउस टैक्स का बकाया
खटीमा नगरपालिका परिषद पर हाउस टैक्स और सम्पत्तियों का बकाया लाखों में है। नगर पालिका ने वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। बकाएदारों में सरकारी विभाग और मार्केट के दुकानदार शामिल हैं। बकाया जमा नहीं...
खटीमा, संवाददाता। खटीमा नगरपालिका परिषद का हाउस टैक्स और अपनी सम्पत्तियों का बकाया किराया लाखों में चल रहा है। नगर पालिका ने टैक्स और किराए की वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। बड़े बकाएदारों में सरकारी विभाग और पालिका की अपनी मार्केट के दुकानदार हैं। इसमें पुरानी नगरपालिका क्षेत्र में रह रहे लोगों के घरों का टैक्स शामिल नहीं है। अगर बात करें सरकारी विभागों की तो तहसील, कोतवाली, जल संस्थान, बिजली विभाग, विद्यालय, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, बीज भंडार सहित लगभग सभी सरकारी भवनों पर हाउस टैक्स का 40 लाख रुपये का बकाया चल रहा है। संजय मार्केट की 32 दुकानों का 11,54,617 रुपये, संजय मार्केट प्रथम तल की 27 दुकानों का लगभग 13 लाख, गांधी मार्केट फड़ की 12 दुकानों का 2,97,215 रुपये, पालिका बाजार की 29 दुकानों का 8,74,721 रुपये, शॉपिंग कांपलेक्स की 18 दुकानों का 2,29,212 रुपये, इंटर कॉलेज रोड मार्केट फड़ की 49 दुकानों का 21,96,350 रुपये और कुछ अन्य दुकानों का 1,07,580 रुपये बकाया चल रहा है।
अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि संजय मार्केट, पालिका बाजार और फड़ की दुकानें हैं, जिनका वर्ष 2011 से बकाया चल रहा है। इसमें फड़ की दुकानों का लगभग 20 लाख का बकाया है, जिसकी वसूली के लिए प्रथम नोटिस पूर्व में जारी किया जा चुका है। अब अंतिम नोटिस भी दिया जा रहा है। इसी के साथ संजय मार्केट, पालिका बाजार और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऊपर जो कांपलेक्स हैं, जिनमें 42 दुकानों का लगभग 27 लाख का बकाया चल रहा है। बताया कि बकाया जमा नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। सभी बकायेदारों के नाम समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कर सार्वजनिक किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।