Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKhatima Candle March for Justice on Ankita Bhandari s Second Death Anniversary

न्याय की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

खटीमा में अंकिता भंडारी की द्वितीय पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला। नगर अध्यक्ष रविश भटनागर और अन्य नेताओं के नेतृत्व में मार्च शहीद पार्क से मुख्य चौराहे तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 20 Sep 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

खटीमा, संवाददाता। अंकिता भंडारी की द्वितीय पुण्यतिथि पर न्याय की मांग को लेकर खटीमा के कांग्रेसियों ने शहीद पार्क से लेकर मुख्य चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। शुक्रवार को नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर और ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, नासिर खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं मातृ शक्ति ने कैंडल मार्च जुलूस निकाला। मुख्य चौक पर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस नेता रमेश रौतेला ने कहा कि वो प्रदेश की बेटी थी, उसे न्याय जरूर मिलना चाहिए। जो भी वीवीआईपी अपराधी इसमें शामिल है, उसके अक्षम्य अपराध की कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस नेता राजू सोनकर ने कहा कि प्रदेश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मामले में कार्यवाही करने से कतरा रही है। खटीमा की सड़क से देहरादून तक न्याय की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान बॉबी राठौर, प्रवीन बिष्ट, रेखा सोनकर, नरेंद्र आर्य, नीरज कन्याल, दीपक मुंडेला, मनोज कोहली, गगन अरोड़ा, माधव चंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें