Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKhatima Administration on High Alert for Municipal Elections Near UP-Nepal Border

निकाय चुनाव को लेकर यूपी-नेपाल सीमा पर प्रशासन अलर्ट

खटीमा की सीमा यूपी और नेपाल से जुड़ी हुई है, जिससे यह संवेदनशील बन गई है। निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है। पुलिस और पीएसी लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 13 Jan 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on

खटीमा, संवाददाता। खटीमा की सीमा यूपी और नेपाल की सीमा से लगे होने के कारण संवेदनशील मानी जाती है। ऐसे में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस सहित पीएसी लगातार शहर में फ्लैग मार्च कर अपराधियों के हौसले पस्त करने में लगी हुई है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रशाशन की प्राथमिकता और चुनौती भी है। 22 जनवरी को नेपाल सीमा सील हो जाएगी। साथ ही यूपी बॉर्डर पर बैरियर लगाए जाएंगे। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने बाहरी लोगों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया है। किरायेदार, ई-रिक्शा चालक, फड़, फेरी, होटल ढाबा में काम करने वालों के खिलाफ सघन सत्यापन चलाया जा रहा है। सीओ विमल रावत के निर्देशन में एसएचओ खटीमा मनोहर सिंह दसोनी के नेतृव मे थाना नानकमत्ता, थाना झनकईया, अभियोजन कार्यालय खटीमा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा में नियुक्त सभी पुलिस व पीएसी बल कई टीमों के साथ सत्यापन में लगी हुई है। इस्लामनगर, गोटिया, नई बस्ती के सभी वार्डों में भी सत्यापन अभियान चलाया चल रहा है। सीओ रावत ने बताया कि चुनाव से पहले ही यूपी की उत्तराखंड से लगी सीमा मझोला में गहन वाहन चेकिंग एवं नेपाल से भारत आने वाले लोगों की चेकिंग शुरू की गई है। चुनाव से पहले भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, जिसका उद्देश्य अपराधियों, बाहरी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश देना है। प्रशासन का कहना है कि चुनाव से पहले 22 जनवरी को नेपाल सीमा सील कर दी जाएगी। साथ ही यूपी बॉर्डर पर बैरियर लगाएं जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें