कावड़ लेकर लौटे कावड़ियों का भव्य स्वागत

शिवरात्रि के मौके पर कावड़ लेकर लौटे कावड़ियों का सितारगंज और शक्तिफार्म में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान भोलेनाथ के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिव हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 10 March 2021 07:41 PM
share Share

शिवरात्रि के मौके पर कावड़ लेकर लौटे कावड़ियों का सितारगंज और शक्तिफार्म में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान भोलेनाथ के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिव हो उठा। बुधवार की देर सायं कावड़िये झारखण्डेश्वर मंदिर झाड़ी, शिवमंदिर बघौरा पहुंचे। यहां सायं से ही भण्डारे का आयोजन किया गया है। कावड़िये, परिजन यहां शिव जागरण कर रहे हैं। गुरुवार की तड़के शिवरात्रि को कावड़िये जलाभिषेक करेंगे।

महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र से कई कावरियों के जत्थे हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौटे। कावड़िये डाक कांवर भी लाये हैं। कावड़ियों का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। पूर्व विधायक नारायण पाल ने ग्राम सभा बरा, बरी एवं लौका क्षेत्र में कावड़ियों का स्वागत कर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। वहीं गुरु ग्राम जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य अपनी पत्नी व अन्य ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में पहुंचने पर का विधि विधान के साथ स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें