उद्घाटन मैच में कालागढ़ ने नैनीताल को हराया
दिनेशपुर में खुदीराम बोस स्टेडियम में गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। कालागढ़ की टीम ने नैनीताल को 7-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में...
दिनेशपुर, संवाददाता। पवित्र यंग क्लब की ओर से रविवार शाम खुदीराम बोस स्टेडियम में गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट दिनेशपुर कप का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में कालागढ़ की टीम ने नैनीताल को 7-0 से हराकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में उत्तराखंड, यूपी सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। रविवार शाम मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद खेले गए उद्घाटन मैच में कालागढ़ की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर तक चार गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद नैनीताल की टीम ने कई हमले कालागढ़ पर कर मैच में वापसी का प्रयास किया, मगर रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों और गोलकीपर ने शानदार बचाव कर हर हमले को नाकाम कर दिया। कालागढ़ के खिलाड़ियों ने जवाबी हमला करते हुए दो और गोल दागकर टीम को 6-0 की बढ़त दिला दी। अंतिम समय में स्ट्राइकर फैजान ने एक गोल और कर स्कोर 7-0 कर दिया। अंत तक नैनीताल की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। कालागढ़ की ओर से फैजान ने तीन गोल किए। उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। अखिलेश मंडल ने मुख्य और पीयूष सैनी व अमित वैद्य ने सहायक निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन और कमेंट्री सरोज मंडल, रवि सरकार ने की। एक महीने में करीब 17 मैच आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रतियोगिता के प्रायोजक अतुल पांडेय, अरुण विश्वास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिमांशु सरकार, चंद्रकांत मंडल, मास्टर नित्यानंद मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन मंडल, सुभाष व्यापारी, रोहित मंडल, भोला शर्मा, मनोज राय, विकास सरकार, सुनीला मिस्त्री, पीयूष मंडल आदि रहे।
फोटो लाइन-13 डीएनपी 01पी-दिनेशपुर में रविवार शाम खुदीराम बोस स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते विधायक अरविंद पांडे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।