Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsIVD Center to Honor Diploma Students on August 15 in Sitarganj

आजादी के पर्व को सम्मानित होंगे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र

सितारगंज में एकल परिवार द्वारा संचालित आईवीडी सेंटर ने 15 अगस्त को प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया। सेंटर गरीब व मेहनती बच्चों के भविष्य को संवारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 13 Aug 2024 01:36 PM
share Share
Follow Us on

सितारगंज। एकल परिवार की ओर से संचालित आईवीडी सेंटर के कार्यालय में आयोजित बैठक में 15 अगस्त को प्रशिक्षण ले चुके छात्रों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया। संरक्षक महेश मित्तल ने बताया कि सेंटर की ओर से संचालित सिलाई केंद्र व कंप्यूटर केंद्र के अंतर्गत प्रशिक्षित आचार्यों के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गरीब व मेहनती बच्चों के लिए ये सेंटर उनके भविष्य को संवारने का कार्य करता है। 15 अगस्त के पावन अवसर पर उन सभी डिप्लोमा प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। यहां संभाग सचिव लाल सिंह दायमा, सचिव संगीता जोशी, कोषाध्यक्ष सुलोचना रावत, उपाध्यक्ष रीता सक्सेना, उपाध्यक्ष सपना जायसवाल, कोर्डिनेटर सत्येंद्र राणा, सीता राणा, अंकुर पाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें