शूटिंग स्केट सीनियर मिक्स टीम प्रतियोगिता में हरियाणा को गोल्ड
38वें राष्ट्रीय खेल के शूटिंग स्केट सीनियर मिक्स टीम प्रतियोगिता में हरियाणा के ईशान सिंह और रायजा ढिल्लो ने गोल्ड जीता। पंजाब ने रजत और तेलंगाना ने कांस्य पदक हासिल किया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने...
रुद्रपुर, संवाददाता। 38 वें राष्ट्रीय खेल के शूटिंग स्केट सीनियर मिक्स टीम प्रतियोगिता में गुरुवार को हरियाणा के ईशान सिंह और रायजा ढिल्लो की जोड़ी ने गोल्ड पर कब्जा किया। वहीं पंजाब ने रजत और तेलंगाना की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। गुरुवार को 46 बटालियन पीएसी रुद्रपुर में 38वें राष्ट्रीय खेल के शूटिंग स्केट सीनियर मिक्स टीम प्रतियोगिता हुई। इसमें राजस्थान के ईशान सिंह और रायजा ढिल्लो की जोड़ी ने सबसे सटीक निशानेबाजी की। दोनों तीन राउंड में 150 में से 138 सटीक निशाने लगाकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में उन्होंने 48 में से 41 बार सटीक निशाना लगाकर गोल्ड जीत लिया। वहीं पंजाब से भावतेग सिंह गिल और गनेमत सेखों की जोड़ी ने 150 में से 138 सटीक निशाने लगाकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उन्होंने 48 में से 39 बार सटीक निशाने लगाए और रजत पदक अपनी टीम के नाम कर लिया। जबकि तेलंगाना टीम से मुनेक बट्टुला और रश्मि राठौर ने प्रतिभाग किया। दोनों की जोड़ी 150 में से 133 सटीक निशाने लगाकर फाइनल में पहुंची। फाइनल में उन्होंने 48 में से 37 बार सटीक निशाने लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या भी प्रतियोगिता में पहुंचीं। उन्होंने विजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अगर वर्ष 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो रुद्रपुर भी ओलंपिक इवेंट कराने की दावेदारी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।