Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsInternational Human Rights Group Demands Action Against Arbitrary Practices of Private Schools in Khatima

मानवाधिकार संगठन ने निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खटीमा में निजी विद्यालयों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने तथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 5 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
मानवाधिकार संगठन ने निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा

खटीमा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खटीमा में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने तथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया है कि निजी विद्यालयों द्वारा कॉपी, किताबों, बैग व ड्रेस के लिए अपनी-अपनी दुकान सुनिश्चित की गई है। जिनके द्वारा मनमानी तरीके से अधिक मूल्य पर कॉपी किताबें व अन्य सामान अभिभावकों को विक्रय किए जाते हैं। जिससे विद्यालयों को भी भारी कमिशन जाता है। कहा, कई निजी विद्यालयों द्वारा कॉपी किताबों के लिए पैकेज तथा कलर कोड बनाए गए हैं। जिसमें से अभिभावक द्वारा यदि एक भी सामान कम लिया जाता है तो अभिभावकों के साथ कठोर व्यवहार दुकानदार द्वारा किया जाता है और कॉपी, किताबें, बैग व ड्रेस आदि देने से मना कर दिया जाता है। जिसकी वजह से अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां संगठन के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मौर्य, अमर शर्मा, राकेश कुमार गंगवार, राकेश कुमार मौर्य, अनुज गंगवार, सुशील, शंकर सिंह तथा राशिद अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें