Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsInter-School Chess Competition Held at Columbus Public School

जेसीज ने जीता चैम्पियन स्कूल का खिताब

मॉडल कॉलोनी के कोलंबस पब्लिक स्कूल में इंटरेक्ट क्लब द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जेसीज पब्लिक स्कूल ने 'चैम्पियन स्कूल' का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 24 Dec 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on

मॉडल कॉलोनी स्थित कोलंबस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को इंटरेक्ट क्लब के तहत अंतर्विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उधमसिंह नगर जिले के 21 स्कूलों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें जेसीज पब्लिक स्कूल ने अर्जित अंकों के आधार पर ‘चैम्पियन स्कूल का खिताब जीता। शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटेरियन सीए जयप्रकाश अग्रवाल, विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार खेड़ा, प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि को दुशाला ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इंटरेक्ट क्लब की संयुक्त सचिव और टूर्नामेंट की इवेंट कोऑर्डिनेटर वृंदा खेड़ा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। अंडर-15 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में जीडी गोयंका स्कूल की सम्यकता विजेता रहीं, जेएमडी स्कूल हल्द्वानी की भाविका ने द्वितीय स्थान पाया। इसी आयु के बालक वर्ग में सिंथिया स्कूल, हल्द्वानी के गर्वित विजेता रहे व औरम स्कूल, हल्द्वानी के अक्षत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में औरम स्कूल हल्द्वानी की तोशी विजेता रहीं व जेसीज पब्लिक स्कूल की आन्या ने द्वितीय स्थान पाया। इसी आयु के बालक वर्ग में आरएएन पब्लिक स्कूल के भव्य विजेता रहे। जबकि जेसीज पब्लिक स्कूल के गुरसिमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने विचार रखे। मनोज कुमार खेड़ा ने प्रमाणपत्र और विजेताओं को पुरस्कार दिए। इंटरेक्ट क्लब की सलाहकार डॉ. परविंदर कौर और रिद्धि कोचक ने हल्द्वानी से पधारी क्यू़ एंड क्यू़ मेंटॉर्ज़ चेस अकादमी के सलाहकारों की टीम का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें