प्रतापपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया
खटीमा में जल एवं भूमि संसाधन कार्यक्रम निदेशक युगल जोशी ने प्रतापपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से जलापूर्ति की गुणवत्ता पर चर्चा की और सभी उपकरण संतोषजनक पाए गए। ग्राम प्रधान ने...

खटीमा, संवाददाता। कार्यक्रम निदेशक जल एवं भूमि संसाधन पेयजल एवं स्वच्छ और संचार युगल जोशी द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान खटीमा के प्रतापपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता एवं जलापूर्ति की जानकारियां ली। कार्यक्रम निदेशक युगल जोशी ने प्रतापपुर पेयजल योजना के कैंपस में लगे फायर हाइड्रेट का निरीक्षण किया। उन्होंने पंप हाउस में लगे विद्युत उपकरणों कंट्रोल पैनल, सर्वो वोल्टेज, स्टैबलाइजर, क्लोरीनेशन डोडर एवं वाटर लेबल, इंडिकेटर के क्रियाशीलता की जांच की। निरीक्षण के दौरान सभी उपकरण संतोषजनक एवं चालू हालत में पाए। ग्राम प्रधान पूनम देवी ने जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध जलापूर्ति के संबंध में कई जानकारियां प्राप्त की। कार्यक्रम निदेशक जोशी ने यहां मौजूद उपभोक्ताओं ग्रामीणों को उक्त पेयजल योजना के पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों के जीवन स्तर पर होने वाले सुधारों पर चर्चा की और बताया कि शुद्ध जलापूर्ति जीवन का प्रमुख आधार है। ग्रामीण जनता ने पेयजल योजना के सफल क्रियान्वयन पर सरकार एवं जल संस्थान के अधिकारियों का आभार जताया। इस दौरान अजय कुमार अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान, बी डी भट्ट सहायक अभियंता, आयुष ग्वाल, कमल किशोर जोशी अपर सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।