25 नवंबर को शहीद किसानों के परिवार को सम्मानित करेगी भाकियू
भारतीय किसान यूनियन ने एक बैठक में गन्ना किसान आंदोलन में शहीद हुए नेताओं के परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। 25 नवंबर को महुआडाबरा नहर पुलिया पर मासिक पंचायत आयोजित की जाएगी। इस दौरान शहीद...
जसपुर। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने बैठक कर गन्ना किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान नेताओं के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। शनिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति सभागार मे आयोजित बैठक में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयो ने 25 नवंबर को शहीद स्थल महुआडाबरा नहर की पुलिया पर मासिक पंचायत करने 25 नवंबर 1980 को किसान गन्ना आंदोलन करते हुए शहीद हुए किसान नेता चौधरी हर स्वरूप सिंह, अधिवक्ता करन सिंह नादेही चीनी मिल के खिलाफ किसान आंदोलन करते हुए शहीद हो गए थे। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने 25 नवंबर को ही शहीद स्थल पर मासिक पंचायत करने, शहीद किसान नेताओं के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यहां पर प्रेम सहोता जागीर सिंह, दीदार सिंह, शीतल सिंह, अमनप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह, अनिल त्यागी राजकुमार सिंह, सुखदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।