Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsIndependent Candidate Babli Goswami s Nomination Rejected in Dineshpur Panchayat Elections

दिनेशपुर में निर्दलीय का पर्चा खारिज, भाजपा प्रत्याशी सहित तीन मैदान

नगर पंचायत दिनेशपुर के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कावल सिंह क

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 31 Dec 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत दिनेशपुर के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज हो गया है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कावल सिंह की पत्नी मंजीत कौर का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। वहीं पर्चा खारिज होने के बाद बबली गोस्वामी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको लोक तंत्र के पर्व में उतरने से रोका गया है। मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय गदरपुर तहसील में आपत्तियों की जांच का कार्य शुरू हुआ। इसमें दिनेशपुर के रिटर्निंग ऑफिसर गौरव पंत ने सुनवाई करते हुए नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष पद से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाली बबली गोस्वामी के ओबीसी प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने के कारण उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंजीत कौर का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। वहीं दिनेशपुर रिटर्निंग ऑफिसर गौरव पंत ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी ने जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए हैं। उन्होंने पिथौरागढ तहसील के आख्या रिपोर्ट के सदंर्भ में बताया की इसकी जांच कराई जा रही है। बताया कि नगर पंचायत दिनेशपुर के अध्यक्ष पद चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, भाजपा की मंजीत कौर पत्नी काबल सिंह निवासी वार्ड नंबर दो और निर्दलीय में बबली गोस्वामी पत्नी विरेन्द्र गोस्वामी, मनदीप कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर दो और हरप्रीत कौर पत्नी गुरवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर तीन ने नामंकन दाखिल किया था। इसमें बबली गोस्वामी का नामंकन निरस्त होने के बाद अब मैदान में तीन लोग हैं।

कार्रवाई नहीं हुई तो दिनेशपुर चौराहे पर करूंगी आत्मदाह

दिनेशपुर। नगर पंचायत दिनेशपुर अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी बबली गोस्वामी का नामंकन खारिज होने के बाद उन्होंने निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकलकर मीडिया के समक्ष पिथौरागड़ से प्रमाण पत्र की आख्या दिखाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि दो दिन के अंदर प्रशासन यदि इस मामले में कोई सकारत्मक कार्रवाई नहीं करता तो दिनेशपुर चौराहे पर आत्मदाह कर लूंगी। कहा कि फौजी की पत्नी तथा फौजी की बेटी हूं, हार नहीं मानूंगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिनेशपुर नगर पंचायत सीट पूर्व में सामान्य होने के बाद आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पूर्व अन्य पिछड़ी जाति बनाया गया। आरोप है कि एक सोची समझी साजिश के तहत दिनेशपुर की जनता के साथ छल किया गया है। उन्होनें प्रदेश सरकार पर बंगाली समाज के साथ धोका करने का भी आरोप लगाया है। बताया कि दिनेशपुर नगरपंचायत क्षेत्र में ओबीसी नाम मात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें