किच्छा में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं पर फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर किच्छा में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण हुआ। विधायक तिलकराज बेहड़ ने 153 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया, जबकि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शहीदों को याद किया। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने...
किच्छा, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर नगर में विभिन्न स्थानों पर सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। विधायक तिलकराज बेहड़ ने इंदिरा गांधी खेल मैदान में 153 फीट ऊंचे तिरंगे को फहरा कर सलामी दी। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम नगीना पांडे की पत्नी अंजलि पांडे व दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने प्रशासनिक भवन पर तिरंगा फहराया। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा व थाना पुलभट्टा में इंचार्ज रविंद्र सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण किया। भाजपा नेता संजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। गन्ना समिति के सचिव संजीव चौधरी ने गन्ना कृषक कन्या महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।