Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsInauguration of Medicinal Plant Garden at Pantnagar School

औषधि बाल वाटिका का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पंतनगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में औषधि बाल वाटिका का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में 40 छात्रों, 5 विद्यार्थियों और 15 शिक्षकों ने भाग लिया। डॉ. पूनम और डॉ. छाया शुक्ला ने औषधीय पौधों की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 11 Dec 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on

पंतनगर, संवाददाता। विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं बाल निलियम जूनियर हाईस्कूल पंतनगर में बुधवार को औषधि बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। इसमें कुल 40 स्कूल के छात्र-छात्राएं, 5 सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी और 15 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। अध्ययनरत पोस्ट डॉ. फेलो (पीडीएफ) डॉ. पूनम एवं पर्यवेक्षक डॉ. छाया शुक्ला द्वारा बाल वाटिका में 10 प्रकार के औषधि पौधे मुख्यतः श्यामा तुलसी, लौंग तुलसी, भृंगराज, एलोवेरा, सर्पगंधा, कपूर, गिलोय, अपराजिता, अश्वगंधा, इलायची ग्रास आदि का रोपण कर पौधों की उपयोगिता, उनकी देखरेख एवं औषधीय गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संसाधन प्रबंधन की सह प्राध्यापक डॉ. छाया शुक्ला ने बाल वाटिका के प्राथमिक उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया और विद्यालय परिसर के वातावरण को प्रदूषण मुक्त और हरा-भरा बनाए रखने का प्रण लिया। इस मौके पर डॉ. अदिति वत्स, डॉ. सीमा क्वात्रा, डॉ. संध्या रानी, मुस्कान, किरण, नीतू, रक्षित, शबनम, राधिका, अमित, समर, पिंकी, अनुष्का आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें