लालपुर की प्रथम चेयरमैन बलविंदर कौर ने ली शपथ
नगर पंचायत लालपुर के किसान इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम मनीष बिष्ट ने बलविंदर कौर को पहले चेयरमैन के रूप में शपथ दिलाई। बलविंदर ने क्षेत्र के विकास के लिए सभी को...
किच्छा, संवाददाता। नगर पंचायत लालपुर के किसान इंटर कॉलेज में शुक्रवार दोपहर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट ने प्रथम चेयरमैन बलविंदर कौर को शपथ दिलाई। इसके बाद बलविंदर कौर ने सभासद रजनी यादव, लखविंदर सिंह, रोहित कश्यप, उमा बरगली को शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष बलविंदर कौर ने क्षेत्र के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने का भरोसा दिलाया। संचालन भाजपा पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी ने किया। इस दौरान आरएसएस के जिला कार्यवाह समरपाल सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विवेकदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर, मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोड़ा, बलजीत गावा, राजकुमार गगनेजा, अजय तिवारी, हरविंदर सिंह चुघ बिन्नी, बिट्टू गुम्बर, जसपाल सलूजा, रवीना गंगवार, शरीफ अहमद, इकबाल अहमद, धीरेंद्र प्रताप उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।