दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच ससुरालियों पर केस
पति पर दहेज में 3 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर पत्नी को तलाक देने की धमकी देने का आरोप लगा है। मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प
रुद्रपुर, संवाददाता। दहेज में 3 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर पत्नी को तलाक देने की धमकी देने का आरोप पति पर लगा है। मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कल्पना गुप्ता ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 24 नवंबर 2022 को उनकी शादी दातागंज बदायूं यूपी निवासी लालु गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद पति, सास सुनीता देवी, ससुर प्रमोद कुमार गुप्ता, ननद आरती गुप्ता और सपना गुप्ता कम दहेज का ताना देने लगे। विरोध पर आरोपी गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। 17 नवंबर 23 को एक अस्पताल में उसने एक नवजात को जन्म दिया, लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे का मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि ससुरालियों में प्रताड़ित करने के कारण उनका बच्चा गर्भ में मर गया थी। छह माह तक उनका इलाज चला। आरोप है कि ससुरालियों ने पिता को फोन कर दहेज में 3 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर तलाक देने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।